हाथरस, अक्टूबर 29 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार की दोपहर से शुरु हुई बारिश का सिलसिला सोमवार की पूरी रात जारी रहा। मंगलवार की सुबह भी बारिश हुई। बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में कीचड़ हो गई। इस कारण लोगों को राह तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ गई है। मंगवार को अधिकत्तम तापमान 22 व न्यूनत्तम 18 डिग्री तापमान रहा। मौसम के सर्द होने के साथ लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। बेमौसम बारिश से आमजन से लेकर अन्नदाता तक हैरान है। अक्तूबर माह में बेमौसम हो रही बारिश ने आमजन से लेकर अन्न्नदाता तक की चाल बिगड़ गई है। सोमवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार की सुबह तक रुक रुक कर जारी रही। बारिश के चलते लोगों को घरों में कैद होना पड़ा। जो लोग घरों से जरुरी कामकाज निकले वह छाता, पॉल...