अमरोहा, अक्टूबर 30 -- आसमान में दूसरे दिन गुरुवार को भी बादल छाए रहे। बदले मौसम के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच ठंडक का अहसास बढ़ गया। मौसम विभाग ने भी लगातार बारिश का अनुमान जताया है। दूसरी ओर छाए बादल देख किसानों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार सुबह कुछ समय के लिए धूप निकली, लेकिन पूरा दिन फिर बादल छाए रहे। लगातार छाए बादलों को देख खेतों में खड़ी व कटी धान की फसल के खराब होने की किसानों को ज्यादा चिंता है। वहीं, आलू की बुआई जारी है किसानों को चिंता है कि बारिश हुई तो नुकसान होगा। गेहूं की बुआई भी प्रभावित होगी। बदले मौसम के बीच अक्तूबर के आखिरी दिनों सुबह-शाम दिसंबर जैसी ठंड का अहसास होने लगा है। तापमान भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी बादल छाने और बारिश होने का अनुमान बरकरार बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से लगातार इस...