अमरोहा, जून 21 -- शुक्रवार दिनभर क्षेत्र के आसमान में घने बादल छाए रहे, हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि दोपहर में कुछ वक्त धूप निकलने पर लोग उमसभरी गर्मी से बिलबिला उठे, परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि बीते कई दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं बीच-बीच में बूंदाबांदी भी हो रही है। बूंदाबांदी के कुछ देर तक तो लोगों को गर्मी से राहत मिलती है लेकिन बाद में उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हो उठते हैं। शुक्रवार सुबह भी हल्की बूंदाबांदी के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। इसके बाद आसमान में बादल छाए रहे। वहीं दोपहर में धूप निकलने पर लोग उमसभरी गर्मी से बेहाल हो गए। फिलहाल गर्मी से निजात के लिए आम लोगों संग किसानों को भी फसल सिंचाई के लिए बारिश की दरकार बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...