आजमगढ़, जून 19 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलवार की तरह बुधवार को भी दिनभर आसमान में बादलों की घेराबंदी रही, लेकिन कहीं जमकर बारिश नहीं हुई। बुधवार भोर में शहर समेत कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए बारिश हुई। दिनभर आसमान में बादल उमड़-घुमड़ करते रहे। ठंडी हवा चलने के कारण लोगों को भीषण तपिश और उमस से राहत मिल गई। रविवार रात से ही आसमान में बादलों की उमड़-घुमड़ जारी है। सोमवार से ही कई बार बादलों ने आसमान को पूरी तरह से ढक लिया। लगा कि जमकर बारिश होगी, लेकिन हल्की बारिश के बाद ही बादल छंट जा रहे हैं। बुधवार भोर में करीब तीन बजे शहर के अधिकांश इलाकों में कुछ देर के लिए बारिश हुई। हालांकि बादल बहुत देर तक नहीं टिके। हवा चलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लालगं...