रामपुर, जुलाई 21 -- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में कुछ संदिग्ध ड्रोन आसमानों में घूमते नजर आए। छतों पर बैठे लोगों ने इन्हें मोबाइल फोन के कैमरों में कैद कर लिया और मामले से पुलिस को भी अवगत करवाया।वहीं, एक ड्रोन के पेड़ों से टकराकर क्रैश होने की जानकारी मिली है। बीते शनिवार की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्लाखेड़ा, मंझरा, सुल्तानपुर, गणेशपुर, पंजाबनगर, महेशपुरा और पिपलिया गोपाल सहित आदि गांवों के आसमानों में ड्रोन कैमरे घूमते हुए देखे गए। आसमान में घूमते हुए ड्रोनो को लोगों ने अपने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। लोगों ने वीडियो बना बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर जारी कर दिया। इस दौरान मुल्लाखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने दावा किया है कि एक ड्रोन पेड़ से टकरा कर नीचे गिर गया। उन्होंने इस मामले से आनन फानन में पुलिस को अवगत करवाया। ग्रामीणों ...