रामगढ़, जून 18 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी और पास के गांवों में बुधवार को आसमान में काले घने बादल के साथ दिन भर बारिश होती रही। जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई। पर लगतार बारिश होने के कारण लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मंगलवार को दिन में साढ़े गयारह बजे झमाझम बारिश हुई। फिर शाम तक कुछ देर रूक रूक कर तेज बारिश हुई। फिर मंगलवार को शाम में बारिश शुरू हुई है रात भर कम अधिक होते रही। इसके बाद दूसरे दिन बुधवार को सुबह से जो बारिश शुरू हुई है तो दिन भर अनवरत जारी रही। बुधवार को कभी झमाझम तो कभी रिमझिम लगतार बारिश होती रही। इससे कोयलांचल के लोगों को जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को मजबूरी में घर से छाता और बरसाती लेकर आवश्यक काम से निकलना पड़ा है। इतना ही नहीं गिद्दी कोयलांचल के खदानों में भी लगाता...