सोनभद्र, जुलाई 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। जनपद में बीते दो दिन हुई बारिश के बाद शनिवार को मौसम सामान्य रहा। दिन में कभी धूप तो कभी आसमान में बादल छाए रहे। बादलों की आवाजाही पूरे दिन लगी रही। इससे मौसम सामान्य रहा, लेकिन अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पारा चढ़ने के साथ ही उमस भी बढ़ गया है। इससे दिन में उमस रहा। बिजली कटौती होने पर लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। जिले में पिछले सप्ताह तापमान में उतार चढ़ाव लगा रहा। बीते पिछले सप्ताह के रविवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था, जो सप्ताह का सबसे अधिक तापमान रहा। इसके बाद तापमान में उतार चढ़ाव लगा रहा। बीते दो दिन हुई बारिश से अधिकतम पारा लुढ़ककर शुक्रवार को 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि अगले दिन शनिवार को तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की...