हरदोई, अगस्त 19 -- हरियावां। हरियावां विकास क्षेत्र के कपूरापुर गांव में सोमवार की आधी रात अज्ञात ड्रोन उड़ते देखे गए। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 12 बजे कई ड्रोन गांव के ऊपर मंडरा रहे थे। अचानक आसमान में रोशनी देख लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांधी महाविद्यालय प्रबंधन मुनेंद्र सिंह ने बताया कि ड्रोन लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे थे। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोग रातभर सड़क पर निगरानी करते रहे। कई ग्रामीणों ने इन ड्रोन के वीडियो भी बनाए हैं। गांव निवासी प्रमोद, अनुराग, रानू सिंह, देवेंद्र शुक्ला, रामदयाल, असद, छोटेलाल समेत अन्य लोगों ने बताया कि अज्ञात ड्रोन की गतिविधियों से गांव में डर का माहौल है। लोग अब रात में पहरा देकर अपने क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। हरियावां थाना अध्यक्ष वीरबहादुर सिंह ने बताया...