अररिया, अक्टूबर 4 -- मौसम के बदले मिजाज के बीच तापमान का लुढ़का पारा, लोगों को गर्मी से मिली राहत जिले में पिछले चार दिनों से खराब है मौसम इसका असर बिजली आपूर्ति, रेल व बस परिचालन पर नहीं अररिया, निज प्रतिनिधि अररिया जिले में एक बार फिर मानसून धीरे-धीरे सक्रिय होता नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से मानसून कमजोर पड़ने के कारण जिले में बारिश पूरी तरह थम गई थी लेकिन अचानक एक बार फिर मौसम ने अपना रूख बदल दिया है। जिले में पिछले चार दिनों से मौसम खराब है। आसमान में छाए बादल के बीच रुक रुक बारिश भी हो रही है। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी दिन भर मौसम खराब रहा आसमान में बादल छाए रहे और बारिश भी होती रही। हालांकि इसका असर बिजली आपूर्ति, रेल व बस परिचालन पर नहीं पड़ा। ये अलग बात है कि रेल व बस में कम यात्री दिखे। रविवार को भी मौसम खराब रहने के आसार दिख ...