अररिया, मई 27 -- मौसम विभाग ने अररिया समेत सीमांचल के जिलों में बारिश को लेकर जारी किया था अलर्ट आसमान में उमड़ते घुमड़ते बादल के बीच उमस भरी गर्मी बनी आफत दोपहर में धूप के साथ मौसम में बढ़ी उमस, रुककर चल रही हवा ने पहुंचाई राहत अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है। विगत दिनों की तरह सोमवार को अररिया में मौसम खराब रहा। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और बारिश की संभावना बनी रही। हालांकि इस बीच धूप भी निकाली लेकिन धूप में कोई खास गर्माहट महसूस नहीं हुई मगर उमस भरी गर्मी से जिलेवासी परेशान रहे। धूप निकलने के बाद मौसम में उमस और बढ़ गई। धूप के साथ उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा। आसमान में छाए बादल को देखकर लग रहा था कि बारिश होगी...