प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- कटरामेदनीगंज। इलाके के बहलोलपुर गांव में शुक्रवार रात आसमान में ड्रोन उड़ते देख ग्रामीण परेशान हो उठे। ग्राम प्रधान ने उड़ते ड्रोन की फोटो खींच ली और प्रशासन से इस बारे में जांच कर कार्रवाई की मांग की। इसके पूर्व गुरुवार को श्रीनाथपुर गांव में लोगों ने उड़ते हुए ड्रोन देखने की बात बताई थी। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में आधी रात उड़ते ड्रोनों को देखा जा रहा है, लेकिन पुलिस को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई तो दूर कोई देखने भी नहीं आता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...