नई दिल्ली, जुलाई 17 -- दिल्ली से गोवा के लिए उड़े इंडिगो के विमान 6E 6271 की बुधवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी। एक अधिकारी ने बताया कि इमर्जेंसी लैडिंग से पहले पायलट ने 'PAN PAN PAN' की घोषणा की। एयरबस A320neo में 191 लोग सवार थे और इसने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन बीच सफर में इंजन में आई दिक्कत के बाद मुंबई में विमान को उतारना पड़ा। विमान ने सुरक्षित रूप से 9.53 बजे लैंडिंग की। मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एचटी को बताया कि इंजन में खराबी का तब पता चला जब इंडिगो का विमान भुवनेश्वर के 100 नॉटिक माइल्स उत्तर में था। एक अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की अपीत करते हुए कहा, 'पायलट ने 'PAN PAN PAN' की घोषणा की। यह एक आपातकालीन संदेश है जो ऐसी इमर्जेंसी का संकेत देत...