गोरखपुर, सितम्बर 22 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के सहजनवा, गीडा, गुलरिहा और पिपराइच थाना क्षेत्रों के कई गांवों में शनिवार रात आसमान में ड्रोन जैसी वस्तुएं उड़ते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। देर रात तक लोग अपने-अपने घरों की छतों और चौराहों पर जुटकर पहरा देते रहे। कहीं एक तो कहीं तीन-तीन ड्रोन उड़ते देख ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इनसे इलाके की रेकी की जा रही है। सहजनवा थाना क्षेत्र के टिकरिया और गीडा के बनौड़ा गांव में ग्रामीणों ने उड़ते ड्रोन देखकर शोर मचाया और उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे तेज रफ्तार से कैली गांव और छताई पुल की ओर निकल गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि ड्रोन उड़ने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी। प्रधान प्रतिनिधि जय गोविन्द निषाद ने भी पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसी तरह गुलरिहा थाना क्षेत्र क...