संतकबीरनगर, सितम्बर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बीते कई दिनों से आसमान में उड़ रहे ड्रोन की अफवाहों के बीच मगहर में ड्रोन की हकीकत जानने के लिए पुलिस और पब्लिक परेशान रही। महगर क्षेत्र में आसमान में देर शाम से चार ड्रोन जैसे उपकरण रंगीन लाइट के साथ उड़ रहे थे। इनकी ड्रोन जैसी स्पष्ट तस्वीर कैमरे में कैद हुई। लग रहा था कि कोई इस तरह का संचालन कर रहा है। मगहर क्षेत्र में पुलिस भी परेशान रही। पूरी रात सीवान व खाली जगह में तलाश करते रहे पर उसके स्रोत तक पहुंच नहीं पाई। मेंहदावल ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र में भी ड्रोन उड़ने को लेकर पुलिस व ग्रामीण परेशान रही। जिले के बखिरा, धर्मसिंहवा व बेलहर क्षेत्र से भी ड्रोन को लेकर ग्रामीण परेशान रहे। पिछले कई दिनों से जनपद के अलग-अलग क्षेत्र में ड्रोन जैसा उपकरण को लेकर गांवों मे...