संभल, दिसम्बर 14 -- संभल, संवाददाता। संभल में इस समय सर्राफा बाजार भारी मंदी की चपेट में है। चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से बाजारों में रौनक गायब हो गई है। शनिवार को चांदी का रेट 1 लाख 95 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। जिससे आम खरीदारों की पहुंच से यह बाहर हो गई है। हालात यह हैं कि शादी-विवाह का सीजन होने के बावजूद सर्राफा दुकानों पर ग्राहकों की संख्या बेहद कम नजर आ रही है। आमतौर पर शादी के सीजन में सोने-चांदी की खरीदारी तेज रहती है, लेकिन इस बार महंगाई ने परंपराओं पर भी असर डाल दिया है। लोग गहनों की खरीद टाल रहे हैं या शादियों की तारीख आगे बढ़ा रहे हैं। इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है और दुकानदार दिनभर ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि सोने-चांदी के दामों में उछाल का कारण वैश्विक ब...