लखनऊ, अक्टूबर 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों मेडल पाकर मेधावियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेडल पाकर खिले चेहरों ने संस्थान के दूसरे दीक्षांत समारोह को यादगार बनाया। राज्यपाल ने कहा कि यह क्षण सिर्फ उपाधि का नहीं बल्कि नई यात्रा का है। जिम्मेदारियों की गठरी को उठाने की शुरुआत का प्रतीक है। गोमतीनगर स्थित इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। राज्यपाल ने एमबीबीएस व पीजी के 17 छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किए। 297 छात्रों को उपाधि दी गई। एमबीबीएस में पांच मेधावियों को आठ मेडल प्रदान किए गए। सभी मेडल पर छात्राओं ने कब्जा जमाया। संस्थान का सबसे प्रतिष्ठित डायरेक्टर मेडल सोनल पोरवाल को मिला। अन्नया ईश को दो मेडल से नवाजा गया। इसमें चांसलर व ऑब्स एंड गायनी इंस्टीट्यूशन...