रायपुर, मई 21 -- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला। बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई मवेशियों की भी जान चली गई। मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों के लिए बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 80 किमी की रफ़्तार से हवा भी चलेगी। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले की कुछ जगहों पर बारिश भी शुरू हो गई है। तेज हवा के साथ मेघगर्जन भी हो रहा है।पिता-पुत्र सहित 4 मवेशियों और 12 बकरियों की मौत पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम मझौली, जोगियानी और सुलसूली गांव में आज अचानक मौसम बदला और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्राम मझौली निवासी दयाराम अगरिया (11 व...