बिजनौर, जून 14 -- धामपुर। बिजली घर की डीसीबी पर आसमानी बिजली गिराने से पूरे नगर की बिजली गुल हो गई। 30 घंटे से आपूर्ति ना होने से उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को रात जाग कर काटनी पड़ गई। बृहस्पतिवार की रात तकनीकी खराबी के चलते बिजली गुल हो गई थी। शुक्रवार को तेज बारिश के साथ गिरी आसमानी बिजली गिरने से बिजली घर की डीसीबी फूंक गई। लगातार 48 से बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है। आरोप है कि नगर में रोस्टर से बिजली की सप्लाई दी जा रही है। ऐसे में हालत बेहाल हो गई हैं। उपभोक्ता रात्रि में सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए। गर्मी से बेचैन लोगों को रात जाग कर काटनी पड़ रही है। बिजली न आने से हाहाकार मचा गया है। विद्युत आपूर्ति में आ रही परेशानी के चलते लोग पेयजल आपूर्ति के लिए तरस गए। भीषण गर्मी से उपभोक्ताओं का बुरा हाल...