बोकारो, जून 1 -- कसमार प्रखंड के गर्री निवासी एहसान अंसारी के घर में शनिवार को आसमानी बिजली गिरने से उनके घर की छत का बाहर का छज्जा व ठीक उसके नीचे जमीन की ढलाई क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना में उनके घर पर लगा बिजली का मीटर भी उड़ गया तथा पांच मुर्गों की भी मौत हो गयी। उन्होंने बताया की शाम को मूसलाधार बारिश के दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरने से यह क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के समय परिवार के सारे सदस्य उसी घर के अंदर में थे, जो आसमानी बिजली की चपेट में आने से बाल बाल बच गये। ग्रामीणों ने पीड़ित को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...