लोहरदगा, मई 31 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू चिरी पंचायत के कड़ाक गांव में शुक्रवार दोपहर में बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे कड़ाक गांव निवासी किसान स्व दुखा उरांव के 47 वर्षीय पुत्र जतरू उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि जतरु उरांव अपने खेत में काम कर रहा था। तभी जोरदार बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। जतरु के आकस्मिक निधन से परिवार के समक्ष दुखों का पहाड़ टूट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...