बुलंदशहर, जनवरी 23 -- जनपद में शुक्रवार को मौसम के मिजाज ने ऐसी करवट ली कि लोग दिनभर ठिठुरने को मजबूर हो गए। सुबह से ही आसमान में छाई काली घटाओं के बीच रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर देर शाम तक चलता रहा। इस बेमौसम बारिश ने ठंड का असर बढ़ा दिया। हालांकि बारिश के बाद भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। जिससे दिन में भी गलन महसूस हुई। बारिश के कारण शहर से लेकर देहात तक सड़कों पर कीचड़ का माहौल रहा। इससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। जनपद जनपद में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सुबह से ही आसमान में काली घटाएं छाई रहीं और रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा। इस बेमौसम बारिश से जहां ठिठुरन बढ़ गई। वहीं गलन के साथ जनजीवन प्रभावि...