दरभंगा, अप्रैल 10 -- बिरौल प्रखंड में बुधवार को बदले मौसम ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वहीं दो अलग-अलग गांवो में बारिश और वज्रपात कहर बनकर इंसानों पर टूट पड़ा। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से बुजुर्ग सहित बालक की मौत हो गई। एक घटना सुबह करीब 8 बजे लदहो पंचायत कटैया गांव में हुई। गांव के ही लखन चौपाल के 68 वर्षीय पुत्र जवाहर चौपाल थ्रेशिंग की हुई तैयार गेहूं लाने खेत गया हुआ था, इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गये और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। जबकि दूसरी घटना रोहाड़-महमूदा पंचायत के महमुदा गांव में हुई। दिन के करीब 11 बजे बारिश के दौरान सभी लोग अपने घर में थे। इसी बीच आकाशीय बिजली अजीत यादव के घर के नजदीक तार के पेड़ पर गिरी और घर में बैठे उनके 8 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत ...