बदायूं, सितम्बर 12 -- आसफपुर। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरी, छिनैती, जुआ और अवैध खनन की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात चोरों ने आसफपुर कस्बे के पश्चिम दिशा में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर से आठ पीतल के घंटे चोरी कर लिए। कस्बे में कुछ दिनों में हुई ताबड़तोड़ वारदातों ने क्षेत्रवासियों को दहशत में डाल दिया है। वहीं, पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही ने आम लोगों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। हनुमान मंदिर में चोरी की घटना इसलिए चिंताजनक है कि मंदिर से केवल कुछ कदम की दूरी पर निर्माणाधीन पुलिस चौकी स्थित है, जहां नियमित रूप से पुलिस पिकेट तैनात रहती है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने केवल खानापूर्ति करके लौट आई। पखवाड़े पहले आसफपुर के रहने वाले राजेश...