बदायूं, मई 2 -- बरेली-चंदौसी सेक्शन में आसफपुर के रेलवे फाटक संख्या 30 बी पर आसफपुर से डारनी मार्ग के बीच रेलपथ पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान तीन मई की सुबह छह से बजे से छह मई की शाम छह बजे तक इस मार्ग पर यातायात बंद रहेगा। मार्ग बंद होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को फाटक संख्या 30 बी के बजाय फाटक संख्या 28 सी गुजारा जाएगा। यह जानकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ चंदौसी ने दी। विदित रहें कि रेलपथ पर पहले यह मरम्मत कार्य एक मई से चार मई के बीच होना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...