बदायूं, मई 8 -- गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाएगी। कस्बा के उपकेंद्र पर स्थापित पांच एमवीए के स्थान पर अब 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की तैयारियां शुरु कर दी गई है। ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया आठ मई को पूरी की जाएगी। इस दौरान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक इलाके की आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...