प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पट्टी इलाके में 'एमडी की तस्करी के आरोपी बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के जेल जाने के बाद धंधा मंदा नहीं हुआ है। बुधवार रात आसपुर देवसरा पुलिस ने खुलासा करते हुए 501 ग्राम एमडी के साथ दो तस्करों की गिरफ्तार किया। दोनों तस्कर एमडी की सप्लाई देने प्रयागराज जा रहे थे। आसपुर देवसरा एसओ विजेंद्र सिंह बुधवार रात इलाके के बिझला नहर पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक से आए दो लोगों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से मुंबई में प्रचलित एमडी मिला। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। एमडी का वजन 501 ग्राम निकला। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी पट्टी थाना क्षेत्र के गजरिया निवासी लक्ष्मीकांत के पुत्र आशीष मिश्र और कंधई बीरमऊ के राकेश के पुत्र शिवम मिश्र है। पूछताछ में दोनों ने ...