प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 5 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के उदईशाहपुर निवासी 24 वर्षीय आशीष कुमार की मुंबई में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में चीत्कार मच गया। आशीष रविवार शाम चार बजे ड्यूटी पर जाने के लिए मलाड रेलवे स्टेशन पर गया था। ट्रेन पर चढ़ने के दौरान अचानक पायदान से पैर फिसलने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल पुलिस ने हॉस्पिटल भेजा। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देर शाम जानकारी होने पर परिजनों में चीत्कार मच गया। आशीष चार भाई में सबसे बड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...