मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- संविधान बचाओ महारैली से ठीक पहले शहर में ई-रिक्शा चालकों ने अचानक चक्का जाम कर दिया, जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जीआईसी मैदान में होने वाली महारैली में आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद मुख्य अतिथि हैं। रैली की तैयारियों के बीच प्रकाश चौक से महावीर चौक तक ई-रिक्शा चालकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया। मुजफ्फरनगर में चक्का जाम करने के दौरान एलान हुआ की यातायात पुलिस ने शहर के लिए जो नया ट्रैफिक रूट निर्धारित किया है, वह अव्यवहारिक है और इससे उनकी आमदनी पर असर पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने पुलिस द्वारा की जा रही कथित अवैध वसूली को तुरंत बंद करने की मांग की।नगर में कुछ ई रिक्शा चालकों ने माइक से लगातार घोषणा की गई कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं क...