बिजनौर, जुलाई 5 -- नगीना। आजाद समाज पार्टी (का.)के मुस्लिम भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक परवेज़ पाशी ने अपर जिलाधिकारी विनय कुमार को ज्ञापन सौंपकर आधार कार्ड के केंद्र बढ़ाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में अभी भी क्षेत्र के लोग आधार कार्ड बनवाने से वंचित हैं। सरकार द्वारा नगीना में स्थित डाकघर में आधार कार्ड बनवाने की सुविधा दे रखी है। जिसमे रोज सुबह सवेरे से शाम तक लंबी लंबी लाइन लगी रहती है, लेकिन फिर भी लोगों का नंबर नहीं आ पाता केवल 15 से 20 व्यक्तियों का ही आधार कार्ड बन पाता है। आसपा कार्य कर्ताओं ने आधार कार्ड केंद्रों की संख्या को बढ़ाने की मांग की है। ताकि लोगों को हो रही असुविधा से निजात मिल सके। ज्ञापन में आजाद समाज पार्...