जौनपुर, जनवरी 12 -- जफराबाद। सिरकोनी विकास खण्ड के परियावां गांव निवासी आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश मानव को पुलिस ने उनके घर पर हाउस अरेस्ट किया है। रविवार को की गई पुलिस की इस कार्रवाई से पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। बताया जाता है कि मेरठ में हुई एक घटना को लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चन्द्रशेखर आजाद घटनास्थल पर जाने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। इसी के विरोध में जिले में किसी भी तरह के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए लाइन बाजार पुलिस ने एहतियातन जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश मानव को हाउस अरेस्ट कर दिया। मानव ने आरोप लगाया है कि उन्हें और पार्टी के अन्य लोगों को जबरन घर में ही रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि शासन के आदेश पर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के ल...