गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) पूर्वी में संगठन को मजबूत करने के लिए जनाधार की तलाश कर रहीं हैं। इसको लेकर पार्टी के हाई कमान में मंथन चल रहा है। संगठन को मजबूत करने के लिए बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वह मंडल के प्रबुद्धजन से मुलाकात करेंगे। पार्टी के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महाराजगंज के करीब 1000 प्रबुद्ध जन कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन तारामंडल स्थित मैरिज हाउस में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...