सहारनपुर, नवम्बर 20 -- 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली आजाद समाज पार्टी की संवैधानिक अधिकार बचाओ, भाईचारा बनाओ महारैली को सफल बनाने के लिए गुरुवार को बेहट में बैठक कर लोगों से महारैली को सफल बनाने का आवाहन किया गया। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में ताबिश एडवोकेट ने बेहट विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और रैली में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। विधानसभा अध्यक्ष पंकज बोध, विधानसभा महासचिव गौरव कुमार, विधानसभा प्रभारी मुकर्रम मलिक, रवींद्र कुमार, नीरज कुमार, मोहम्मद, साहिल, कारी नफ़ीस आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...