सहारनपुर, नवम्बर 27 -- बुधवार को शहर से लेकर देहात क्षेत्र से भारी संख्या में आसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर में आयोजित 'संविधान बचाओ, भाईचारा बनाओ' महारैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए। नानौता से नगर पंचायत चेयरपर्सन रुमाना खान के पति एवं पूर्व चेयरमैन अफजाल खान के नेतृत्व में दर्जनों कार और बसों में सवार होकर सैकड़ों कार्यकर्ता जीआईसी ग्राउंड से मुजफ्फरनगर के लिए निकले। महारैली में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को संविधान की रक्षा और समानता के लिए शपथ दिलाई गई। आसपा नेताओं का कहना है कि यह रैली जन अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने का उद्देश्य लेकर आयोजित की जा रही है। आसपा के संगठनात्मक ढांचे और भीम आर्मी के समर्थन के चलते रैली में भारी संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे। ...