मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के मंडल कोऑर्डिनेटर मेजर जोगिंद्र सिंह रामराज जीआईसी मैदान में हुई महारैली की सफलता की जानकारी मीडिया से साझा की, लेकिन इसी दौरान उन्होंने महारैली में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा नहीं मिले सहयोग की निंदा की। पुलिस द्वारा सहयोग नहीं मिलने पर कहा कि पार्किंग लगभग 10 किलोमीटर दूर होने के कारण कार्यकर्ताओं को पैदल चलकर रैली स्थल पर पहुंचना पड़ा। सोमवार को मेरठ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान मेजर जोगेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए उनका संगठन बहुत फेरबदल करने जा रहा है। रोहिणी घावरी के बारे में कहा कि पासपोर्ट की तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनका महारैली में पहुंचना असंभव था, महारैली को डिस्टर्ब करने के लिए एआई तकनीक से उनके ...