मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- संविधान दिवस के अवसर पर मुज़फ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलिज के मैदान मे 26 नवंबर को आयोजित आज़ाद समाज की महारैली को सफल बनाने के उद्देश्य से रुड़कली तालाब अली मे जनसंपर्क अभियान चलाया गया। भोपा क्षेत्र के गांव रुड़कली तालाब अली मे जाहिद हसन के आवास पर आयोजित जनसंपर्क सभा के मुख्य अथिति झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा ने कहा कि हमें भावनाओं से इतर तकनीकी रूप मे कार्य करना है। हमारा संदेश कमजोर व दबे कुचलो की मदद करने का है। आज मुस्लिम तरक्की मे पिछड़ गया है। जाहिद हुसैन ने कहा कि आसपा के संस्थापक चन्द्रशेखर संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें मिलकर मुज़फ्फरनगर की महारैली को सफल बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष बबलू चौधरी व संचालन अमजद अली ने किया। इस अवसर पर मौ. शिराज़, सतेन्द्र राठी, डॉ. राजपाल सिंह...