अमरोहा, दिसम्बर 4 -- राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिन आसपा कार्यकर्ताओं ने केक काट कर धूमधाम से मनाया। बुधवार शाम कैलसा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में जिलेभर से पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे। जिला प्रभारी अभिषेक भारती ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद आज देश में शोषित और वंचित लोगों के लिए नायक हैं। जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना उनकी पहचान बन चुका है। हमें उनकी इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए पार्टी को सींचना है। इस दौरान वसीम अंसारी, सलीम मलिक, पवन कुमार, फारूक मंसूरी, शिव कुमार, मनोज, दिनेश, गौरव, अनिल, राजू सागर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...