नई दिल्ली, जुलाई 6 -- जब देश के कोने-कोने में मॉनसून की झमाझम बारिश बाढ़ जैसे हालात बना रही है, तब दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश के इंतजार में आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं। गुजरात, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में बादल जमकर बरस रहे हैं, लेकिन दिल्लीवालों को बारिश की बूंदें तरसा रही हैं। मौसम विभाग (IMD) के बार-बार के अलर्ट भी फेल साबित हो रहे हैं। आखिर इसकी वजह क्या है? आइए समझते हैं।बस कुछ बूंदें बरस कर हो रहा मॉनसून शांत जब बात मॉनसून की हो, तो इस बार का सीजन कुछ ज्यादा ही जोश में है। आईएमडी के मुताबिक, मॉनसून ने इस साल 29 जून को ही पूरे देश को अपने आगोश में ले लिया, जो सामान्य से 9 दिन पहले है। गुजरात में बाढ़, राजस्थान के बांधों के गेट खुलने, हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाएं और मध्य प्रद...