लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रवीन्द्र ने अधिकारियों से कहा है कि वे अपने आस-पास उपलब्ध विशेष पहचान वाले उत्पादों को पहचान कर उसके साक्ष्य एकत्रित कर जीआई टैग दिलाने का प्रयास करें। यह भी कहा है कि स्थानीय उत्पाद की जीआई टैग कराने से होने वाले लाभ के दृष्टिगत प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालय अपने यहां इस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करें। श्री रवीन्द्र गुरुवार को कृषि भवन में स्थानीय उत्पादों को मान्यता देने एवं उनकी विशेषता के आधार पर जियो टैगिंग कर जीआई टैग दिलाने के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण एवं परिचर्चा कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान जीआई मैन के नाम से प्रसिद्ध पद्मश्री डा, रजनीकान्त द्विवेदी द्वारा जीआई की प्रगति-स्थिति से उदाहरण के साथ समझाया गया एवं इसकी कानूनी मान्यता का औचित्य, लाभ एव...