धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता ड्यूटी के अनुपात में धनबाद में होमगार्ड जवानों की घोर कमी है। इसलिए अब जवानों की इस कमी को दूर करने के लिए आस-पड़ोस के जिलों से गृहरक्षकों को मंगाया जाएगा और धनबाद में ड्यूटी कराई जाएगी। यह ड्यूटी जिले की विधि व्यवस्था से लेकर विभिन्न संस्थान जैसे आईआईटी आईएसएम, सीएमपीएफ, बिजली ऑफिस, मेडिकल कॉलेज, बीआईटी सिंदरी, विभिन्न बैंक, अंचल कार्यालय सहित अन्य संस्थाएं शामिल हैं। इसमें से आईआईटी आईएसएम में अकेले 90 जवानों की जरूरत है। सभी संस्थाओं ने होमगार्ड कार्यालय से सुरक्षा व्यवस्था के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए पलामू, बोकारो, साहिबगंज, जामताड़ा सहित अन्य जिलों से महिला और पुरुष गृहरक्षकों को धनबाद प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया है। फिलहाल साहिबगंज से 50, पाकुंड से 25 और जामताड़ा से 25 जवानों को धनबाद...