बहराइच, जून 21 -- बहराइच,संवाददाता। जिले भर में योग की धूम रही। शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का साक्षी बना। जब सुबह की पहली किरण के साथ तराई की धरा योग मुद्राओं के रंग में रंगी नजर आई। योग का संदेश लेकर युवा, बच्चे,बुजुर्ग संग महिलाओं में गजब का उत्साह नजर आए। योग करने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक योगमय रहा। हर वर्ग के लोगों ने योग कर न केवल खुद बल्कि दूसरे लोगों को भी योग से जुड़ने को प्रेरित किया। ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर से लेकर गांवों तक की आबोहवा योगमय रही। हर घर में योग साधना के साथ ओम के उच्चारण से मन, क्रम व वचन को शांति देने का प्रयास हुआ। इसी का नतीजा रहा कि लगभग सात लाख लोगों ने जिलेभर में हिस्सा लेकर भारतीय संस्कृति को जीवित रखने व स्वस्थ रहने के पथ प्रदर्शक योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने ...