विकासनगर, सितम्बर 17 -- नदी पार कर रहे 14 श्रमिक बह गए थे आदूवाला में बुधवार को एक शव मिला विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। आसन नदी के उफान में मंगलवार को बहे पांच मजदूरों का अभी भी पता नहीं चल पाया है। बुधवार को पुलिस और एसडीआरएफ ने आसन नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन लापता मजदूरों का कुछ पता नहीं चल पाया। विकासनगर पुलिस को आदूवाला क्षेत्र से आसन नदी में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव आपदा में ही बहकर आया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। विदित है कि मंगलवार को सुबह 14 मजदूर परवल क्षेत्र में ट्रैक्टर में बैठकर नदी पार कर रहे थे। अचानक आसन, टोंस के उफान पर आने के कारण वह बीच नदी में फंस गए और ट्रैक्टर समेत बह गए। जिसके बाद बहे सात मजदूरों के शव सहसपुर पुलिस और एसडीआ...