विकासनगर, मई 3 -- पछुवादून की जीवनदायिनी मानी जाने वाले आसन नदी के जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने की मांग लोगों ने जिलाधिकारी से की है। शनिवार को सहसपुर और सेलाकुई के लोगों ने इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आसन नदी का उद्गम स्थल चंद्रबनी के गौतम कुंड को माना जाता है। उद्गम स्थल से आगे कैलासपुर, पित्थूवाला खुर्द, तुंतोवाला, हरभजवाला, बड़ोवाला और उससे आगे जल स्रोतों का संरक्षण किया जाना जरूरी है। बताया कि नदी के जल स्रोत सूखने लगे हैं, जिससे आसन अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। सीमाद्वार, मेहूंवाला, शेवलाकला खुर्द, मोहब्बेवाला, ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य जगहों पर सीवर आसन में डाला जा रहा है। नदी के दोनों किनारों पर अवैध अतिक्रमण होने से जल स्रोत समाप्त होते जा रहे हैं। सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र का रासा...