हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- महुआ,एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव में वोटरों को जागरूक करने के लिए बाल विकास परियोजना के द्वारा सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि प्रखंड के गोविंदपुर,गौसपुर चकमजाहिद,जलालपुर गंगटी,जहांगीरपुर सलखनी और समसपुर पंचायत में वोटरों को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाकर वोटरों को अपने मताधिकार के बारे में बताया गया। जिसमें महिला और पुरुष वोटर पहुंचे और जानकारी हासिल की। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर लोगों में उत्साह और उमंग रहा। महुआ-04-महुआ में बाल विकास परियोजना चुनाव को लेकर मतदाताओं को किया गया जागरूक। मतदाता जागरूकता से संबंधित बच्चों ने बनाई पेंटिंग महुआ। मतदाता...