लातेहार, अक्टूबर 7 -- बेतला प्रतिनिधि । आगामी वर्ष 2026 में होनेवाले ऑल इंडिया टाईगर एस्टीमेंशन को लेकर बेतला के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मौजूद जीआईएस बतौर प्रशिक्षक मनीष बख्शी के द्वारा वनकर्मियों को मोबाईल ऐप्स, ट्रैकिंग और ट्रैप कैमरा के जरिए बाघों की गणना करने संबंधी विस्तृत जानकरियां दीं गईं। वहीं प्रशिक्षक बख्शी ने बाघ-गणना के कई आधुनिक टिप्स बताए। कार्यशाला में वनपाल संतोष सिंह, रामकुमार,शशांक शेखर पांडेय, वनरक्षी धीरज ऋषि, देवपाल भगत,गुलशन सुरीन,इमरान अहमद,देवेंद्र देव, मुकेश उरांव,अभिषेक कुमार समेत पीटीआर नार्थ डिविजन के अधिकांश वनपाल-वनरक्षी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...