धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता भूलन बरारी क्षेत्र में असुरक्षित ब्लास्टिंग, अवैध ओबी डंपिंग, नियोजन, प्रदूषण एवं आवास जैसे मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय जनता कामगार संघ की महामंत्री आसनी सिंह ने बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर वार्ता की। मजदूरों की समस्याओं से अवगत होकर सीएमडी ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में राष्ट्रीय जनता कामगार संघ की अध्यक्ष सह पूर्व महापौर इंदु देवी, बीके झा, अरुण पांडे, संजीव तिवारी, विमलेश कुमार सिंह, दारोगा महतो, कौशिक चटर्जी, चंदन चावड़ा आदि उपस्थित थे। बीसीसीएल की ओर से निदेशक एचआर मुरली कृष्ण रमैया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...