गिरडीह, सितम्बर 10 -- गिरिडीह। पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य मुकेश कुमार जालान ने पूर्व रेलवे के उप महाप्रबंधक को पत्र लिखकर आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस में यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की है। प्रेषित पत्र में जालान ने कहा कि आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस (13513/13514), जो सप्ताह में पांच दिन चलती है। यह ट्रेन न्यू गिरिडीह-जमुआ-धनवार-कोडरमा-बरही-हजारीबाग टाउन होकर गुजरती है। यह इस क्षेत्र की एकमात्र ट्रेन है जो गिरिडीह, जमुआ, धनवार, बरही और हजारीबाग टाउन को सीधे राज्य की राजधानी रांची से जोड़ती है। प्रतिदिन हजारों यात्री इस ट्रेन पर निर्भर रहते हैं। वर्तमान में इस ट्रेन में मात्र 6 सामान्य श्रेणी डिब्बे हैं, जो हमेशा खचाखच भरे रहते हैं। स्थिति इतनी गंभीर होती है कि यात्रियों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती और उन्हें अत्यधिक असुविधा का सामना करना...