मिर्जापुर, जनवरी 30 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के सबरी के पास गुरुवार की सुबह आसनसोल सुपर फास्ट ट्रेन से गिरकर महिला जख्मी हो गई। बिहार के भगवतीपुर निवासी 60 वर्षीय मंजारो देवी अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ प्रयागराज महाकुम्भ मेले में गई थीं। यहां संगम स्नान करने के बाद सभी लोग आसनसोल सुपर फास्ट ट्रेन से वापस अपने घर लौट रहे थे। सुबह ट्रेन जैसे ही कटरा कोतवाली क्षेत्र के सबरी के पास पहुंची। तभी ट्रेन से अचानक मंजारो देवी नीचे गिरकर जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने जख्मी महिला को मंडलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने जख्मी महिला के परिजनों को सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...