देवघर, सितम्बर 27 -- मधुपुर। आसनसोल रेल मंडल की डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर प्लानिंग भावना जैन शुक्रवार को विशेष सैलून से आसनसोल-झाझा स्टेशन के विभिन्न स्टेशनों के विकास योजनाओं का विंडो निरीक्षण करने के दौरान मधुपुर स्टेशन पहुंची। मौके पर स्टेशन प्रबंधक रवि शेखर समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ऑपरेटिंग मैनेजर प्लानिंग भावना जैन का स्वागत किया। स्टेशन प्रबंधक से मधुपुर के विकास योजनाओ समेत यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। बता दें कि भावना जैन सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में दोहरीकरण लाइन को लेकर निरीक्षण कर रही हैं। जानकारी के अनुसार शंकरपुर, मथुरापुर समेत अन्य स्टेशन पर एक अतिरिक्त लूप लाइन बढ़ोतरी की योजना है, ताकि ट्रेनों के रख-रखाव और संचालन समय पर कुशलतापूर्वक चले। जिससे मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। इसके अल...