जमुई, अक्टूबर 4 -- झाझा । निज संवाददाता आसनसोल मंडल के बर्धमान-आसनसोल सेक्शन के दुर्गापुर में 06.10.2025 से 23.11.2025 तक 27 दिनों के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण मेनलाइन के आसनसोल-झाझा रेलखंड होकर चलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन दी हुई तिथियों को रद्द रहेगा। उक्त जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने दी है। ये ट्रेनें दी हुई तिथियों को रद्द रहेंगी: (1) 12325 कोलकाता-नंगलडैम गुरुमुखी एसएफ एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ होने की तिथि : 20/11/2025) (2) 12326 नंगलडैम-कोलकाता गुरुमुखी एसएफ एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ होने की तिथि : 22/11/2025) (3) 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ होने की तिथि 19, 20, 21 और 22/11/2025) (4) 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ होने की तिथि 20, 21, ...