देवघर, अक्टूबर 5 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। आसनसोल मंडल के बर्धमान-आसनसोल सेक्शन के दुर्गापुर में 06 अक्टूबर से 23 नवंबर 2025 तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के चलते कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा और कुल 40 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले बताया गया कि इंटरलॉकिंग के कारण विभिन्न तिथियों में ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। रद्द होने वाली ट्रेनों में हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस , हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस , कोलकाता-नंगल डैम गुरुमुखी एसएफ एक्सप्रेस, हावड़ा-प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, हावड़ा लाल कुआं एक्सप्रेस, हावड़ा दरभंगा व दरभंगा कोलकाता मैथिली एक्सप...